मतदान करने की शपथ दिलाई गई। हर्ल के अधिकारियों ने मतदाताओं को दिया संदेश.
सोमवार, 6 मई 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी दिनांक 06 /04/ 2024 को हर्ल परिसर सिंदरी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत कम्पनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों को वोट जरुर डालने की शपथ ग्रहण कराया गया। मौके पर मौजूद प्लांट प्रमुख सुरेश प्रमाणिक ने वोटरों को जागरूक किया एवं साथ ही अपने वोट की कीमत को बताया। शपथ ग्रहण कराते हुए एचआर हेड संत सिंह ने सभी कर्मचारियों को वोट डालने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने मतदान केंद्र पर वोट डालने जरुर जाए। तत्पश्चात मतदान जागरूकता अभियान के तहत एक रैली भी निकाली गई। रैली व कार्यक्रम में हर्ल कर्मचारी सहीत सभी निविदा कर्मी भी मौजूद रहे।
0 Response to "मतदान करने की शपथ दिलाई गई। हर्ल के अधिकारियों ने मतदाताओं को दिया संदेश."
एक टिप्पणी भेजें