-->
मतदात हेतु,सभी बूथों पर तैयारी पूर्ण

मतदात हेतु,सभी बूथों पर तैयारी पूर्ण

पाकुड़/ अमडापाड़ा :- प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को होने वाले मतदान को लेकर सभी बूथों पर तैयारी पूर्ण हो चुकी हैं अमडापाड़ा संथाली टोला के बूथ संख्या 197और 198 में स्थानीय बी एल ओ,  बेबी हेंब्रम सहित अन्य महिलाओं के द्वारा आकर्षक रूप से फूल और नीम पत्ते और बालू से सजावट की गई है वहीं मतदाताओं के लिए टेंट का निर्माण कराया गया है वहीं अगर सुविधाओं की बात करें तो मतदान केंद्र पर सभी मतदानकर्मी पहुंच चुके थे सभी अपने-अपने तैयारी में लगे हुए थे मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है और मतदान कर्मी अपने कार्य को लेकर काफी सजग दिख रहे थे वहीं स्थानीय महिलाओं ने बताया कि हमारा बूथ सबसे सुंदर दिखे इसको लेकर ग्रामीण स्तर की महिलाओं के साथ समन्वय स्थापित कर बूथ को सजाने का प्रयास किया गया है ,हमारा उद्देश्य है कि यहां मतदान करने आने वाले मतदाता को एक अच्छे अनुभव का एहसास हो इसी को लेकर मतदान केंद्र में सजावट की गई है।

0 Response to "मतदात हेतु,सभी बूथों पर तैयारी पूर्ण"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4