टैगोर सोसाइटी ऑफ़ धनबाद ने कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर को दी श्रद्धांजलि.... रविंद्र नाथ टैगोर पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन
रविवार, 5 मई 2024
Comment
धनबाद:कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की 163 वीं जयंतीआगामी 8 मई को है उसके पूर्व टैगोर सोसाइटी ऑफ़ धनबाद द्वारा रविवार को भारत स्काउट एंड गाइड, रेलवे क्लब परिसर में शांतिनिकेतन के प्रारूप में कविगुरु रविंद्र नाथ टैगोर को श्रद्धांजलि देते हुए रविंद्र नाथ टैगोर पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।टैगोर सोसाइटी ऑफ धनबाद के विश्वनाथ राय ने कहा यह कार्यक्रम कवि गुरु को उनके जन्मदिन पर श्रद्धांजलि देने के लिए 38 साल से हम लोग करते आ रहे हैं और यह सांस्कृतिक अनुष्ठान रविंद्र प्रेमियों के लिए है इस कार्यक्रम में धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा कोलकाता से भी कलाकार आए हैं। रवींद्रनाथ टैगोर के प्रेमी इस कार्यक्रम के लिए नृत्य संगीत की तैयारी सालों भर कर इस दिन का इंतजार करते हैं ।टैगोर समिति के सदस्य सुवर्णा बनर्जी ने कहा कि यह कार्यक्रम शांति निकेतन के प्रारूप में जैसा की कवि गुरु रवींद्रनाथ चाहते थे उसी प्रकार से हम लोग प्राकृतिक वातावरण में जयंती को मानते हैं,यह कार्यक्रम शुरुआत से ही रविंद्र जयंती के पहले पड़ने वाले रविवार को मनाया जाता है यहां धनबाद एवं धनबाद से बाहर चले गए कलाकार भी इस कार्यक्रम में आते हैं और रविंद्र नृत्य, संगीत व नाटक की प्रस्तुति देते हैं।कार्यक्रम में अरूप रतन बनर्जी, राजदीप चटर्जी, अरुण बनर्जी, देवयानी विश्वास,लबोनी दत्ता, नंदिनी सेनगुप्ता ,सुवर्णा बनर्जी ,कुमकुम बनर्जी, इंद्रजीत चटर्जी ,अरिजीत बनर्जी ,अमित बनर्जी ,सोमनाथ चक्रवर्ती , कुशन सेनगुप्ता ,श्रेया चटर्जी, सविता भट्टाचार्य ,मिताली मुखर्जी, मिताली चटर्जी, संचित बक्शी एवं सतोसानी राय ,रोमा सिस्टर पायल नृत्य मलिक गोष्टी,तबला वादक सुखेंदु दत्त, संजय मजूमदार, करुणा मुखर्जी, वासुदेव चक्रवर्ती बाजपेई, सिंथेसाइजर में दीपू बाजपेई शामिल थे।
0 Response to "टैगोर सोसाइटी ऑफ़ धनबाद ने कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर को दी श्रद्धांजलि.... रविंद्र नाथ टैगोर पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन "
एक टिप्पणी भेजें