महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह ने लोकसभा चुनाव प्रत्याशी के समर्थन में सिंदरी में की बैठक
रविवार, 5 मई 2024
Comment
सिंदरी :दिनांक 5.05.2024 को सिंदरी नगर विधानसभा वार्ड 54 रोड़ बांध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष गुंजन सिंह कि अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव प्रत्याशी अनुपमा सिंह कि समर्थन में बैठक रखी गई, मौके पर धनबाद जिला कोंग्रेस कमिटी कि अध्यक्ष सीता राणा , महिला नेत्री मधु फिलिप्स, हेमन्ती जसवाल, अनीता कुमारी, सुनीता कुमारी, सुनीता देवी, रोजी फ्रांसीस ,चिन्ता देवी ,मंजु देवी रुपा देवी, पुतुल देवी, सोमी प्रसाद, शबनम ख़ान, आलिया ख़ान आदि अन्य महिलाऐ उपस्थित थीं,
0 Response to "महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह ने लोकसभा चुनाव प्रत्याशी के समर्थन में सिंदरी में की बैठक"
एक टिप्पणी भेजें