अमड़ापाड़ा बाजार से गुम हुए रिशु कुमार गुप्ता नामक 16 वर्षीय लड़का
सोमवार, 10 जून 2024
Comment
पाकुड़/अमड़ापाड़ा :- अमड़ापाड़ा बाजार से राजेश कुमार गुप्ता के बेटा रिशु कुमार गुप्ता सोमवार सुबह क़रीब 5 बजे घर से निकला था ,जब वह दोपहर तक घर नहीं आया तो घर वालों घबरा गए और पूरे बाजार खोजबीन किया उसके सारे दोस्तों से पता किया जब पता नहीं मिला तो करीब शाम 5:00 बजे थाने में आवेदन देकर अपना गुमशुदा बेटा को खोजने का गुहार लगाई प्रशासन के द्वारा त्वरित
कार्रवाई करते हुए लड़के के घर पहुंचे और पूरा डिटेल से जानने का प्रयास किया उसकी मां ने बताई युवक बिना घर से निकले हैं घर में किसी को पता नहीं चला कि वह कब निकले हैं और घर में किसी तरह का उसके ऊपर परिवार की ओर से कोई दबाव या झगड़ा या गाली गलौज नहीं हुआ जब वह घर से निकला था तब वह काला टी शर्ट और जींस पेट पहना था उम्र 16 साल , रंग गोरा है ,इस मामले में प्रभारी थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार ने बताया मामले की मामले की जानकारी मिली है, बच्चे की खोज - बिन में पुलिस जुटी है।
0 Response to "अमड़ापाड़ा बाजार से गुम हुए रिशु कुमार गुप्ता नामक 16 वर्षीय लड़का"
एक टिप्पणी भेजें