झमाडा के अनुकंपा आश्रित के प्रतिनिधि मंडल ने झरिया विधायक को सौंपा ज्ञापन
मंगलवार, 11 जून 2024
Comment
धनबाद: झमाडा धनबाद के अनुकंपा आश्रित कई लोग पिछले 840 दिनों से झमाडा के मुख्य द्वार के सामने धरना पर बैठे हैं।मंगलवार को इन धरनार्थियों का एक प्रतिनिधि मंडल झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह से मिलकर उन्हें अपनी मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा।प्रतिक्रिया में विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि उनके बारे में झमाडा के प्रबंध निदेशक से मिलकर बातचीत करूंगी बल्कि उनकी समस्याओं का निदान के लिए भी पहल करूंगी। साथ ही झमाडा में कर्मचारियों की कमी जो दर्शाया गया है इसका मामला सदन में जोरदार तरीके से उठाऊंगी तथा संबंधित कर्मियों के लिए अनुकंपा बहाली की मांग भी करूंगी।
0 Response to "झमाडा के अनुकंपा आश्रित के प्रतिनिधि मंडल ने झरिया विधायक को सौंपा ज्ञापन "
एक टिप्पणी भेजें