-->
JVNL महाप्रबंधक ने बताया कल टेक्निकल टीम के जाँच करने के बाद बताया जा सकता है की ख़राब T3 ट्रांसफार्मर के रिपेयरिंग मे कितना समय लगेगा ....डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट

JVNL महाप्रबंधक ने बताया कल टेक्निकल टीम के जाँच करने के बाद बताया जा सकता है की ख़राब T3 ट्रांसफार्मर के रिपेयरिंग मे कितना समय लगेगा ....डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट


 सिंदरी :डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव ने JVNL के महाप्रबंधक से वार्ता के बाद ये जानकारी मीडिया बंधुओ से साझा किया के ख़राब T3 ट्रांफार्मर के रिपेयरिंग मे 6महीने का समय भी लग सकता है,पुराने ट्रांसफार्मर को ठीक करने के लिए रांची से टेक्निकल टीम को बुलाया गया है जो कल इसको चेक करेगी इसके बाद ही ये बताया जा सकता है की इसको पुनः चालू करने मे  कितना समय लगेगा, jvnl के महाप्रबंधक ने ये आश्वासन दिया है की सिंदरी को बिजली की समस्या होने के बाद भी सुचारु रूप से बिजली देने के लिए उनकी टीम दृढ़संकल्पित है और आगे भी सिंदरी मे सुचारु रूप से बिजली बहाल रखी जाएगी, चंद महीने मे पाथरडीह से 11kw का लाइन से सिंदरी को जोड़ा जायेगा और हर एरिया मे नये ट्रांसफार्मर लगाए जायेंगे, जल्द ही सिंदरी को बिजली की समस्या से झूजना नहीं पड़ेगा खासकर sk4 कॉलोनी जहा 6वर्षों से गर्मी मे बदतर हालात हो जाते है लो वोल्टेज की भीषण समस्या से ग्रसित है ये कॉलोनी l डायबेक्स के सचिव अजय सिंह ने महाप्रबंधक का धन्यवाद ज्ञापन किया एवं जल्द से जल्द ख़राब ट्रांसफार्मर को ठीक करने का निवेदन भी किया आगे उन्होंने कहा की जल्द हमारी संस्था हर्ल महाप्रबंधक को एक ज्ञापन सोपेंगे जिसमे उनसे अनुरोध किया जायेगा की जब तक ख़राब ट्रांसफार्मर ठीक नहीं हो जाता तब तक के लिए वो अपना ट्रांसफार्मर jvnl को उपलब्ध कराये रखे जो वर्तमान मे 1महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर दिया गया है!!

0 Response to "JVNL महाप्रबंधक ने बताया कल टेक्निकल टीम के जाँच करने के बाद बताया जा सकता है की ख़राब T3 ट्रांसफार्मर के रिपेयरिंग मे कितना समय लगेगा ....डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4