-->
सुप्रीम कोर्ट में लगेगा विशेष लोक अदालत धनबाद के 44 मामले किए गए चिन्हित ..पक्षकारों के बीच धनबाद में 12 से 14 तक होगा प्रीकाांउसलिंग सिटिंग

सुप्रीम कोर्ट में लगेगा विशेष लोक अदालत धनबाद के 44 मामले किए गए चिन्हित ..पक्षकारों के बीच धनबाद में 12 से 14 तक होगा प्रीकाांउसलिंग सिटिंग



धनबाद: भारत के न्यायालय पर से मुकदमों का बोझ कम करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय  दिल्ली में 29 जुलाई 24 से 3 अगस्त 24 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इस बाबत जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन ने बताया की सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार ने सर्वोच्च न्यायालय में लंबित विवादों के पक्षकारों को नोटिस भेज कर उन्हें विशेष लोक अदालत में पेश होने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि धनबाद के  44 विभिन्न तरह के मुकदमे जो सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है उन्हें निपटारे के लिए चिन्हित किया गया है इसलिए उनके पक्षकारों को विशेष लोक अदालत में उपस्थित होने के लिए नोटिस भेज दिया  गया है ताकि वह सर्वोच्च न्यायालय में होने वाले विशेष लोक अदालतमें या तो  सशरीर या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित होकर अपने विवादों का निपटारा करांए।उन्होंने आगे बताया कि झालसा के निर्देश पर धनबाद में  प्रीकांउसिलेशन सिटिंग 12 जून, 13 जून एवं 14 जून को होगा जिसके लिए  एक्सपर्ट मेडीएटर की नियुक्त कर लिया गया है। ज्यादा से ज्यादा विवादों का निपटारा हो इसके लिए विभिन्न विभागों,जिला प्रशासन, लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम,पैनल अधिवक्ता,पैरा लीगल वालंटियर का सहयोग लिया जा रहा है।

0 Response to "सुप्रीम कोर्ट में लगेगा विशेष लोक अदालत धनबाद के 44 मामले किए गए चिन्हित ..पक्षकारों के बीच धनबाद में 12 से 14 तक होगा प्रीकाांउसलिंग सिटिंग"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4