-->
साईं बाबा मंदिर सिंदरी के  समिति के सदस्य अरुण कोहली के निधन    पर शोक

साईं बाबा मंदिर सिंदरी के समिति के सदस्य अरुण कोहली के निधन पर शोक

सिंदरी। साईं बाबा मंदिर सिंदरी के  समिति सदस्य अरुण कोहली  के निधन मंगलवार की देर रात लगभग 10 बजे धनबाद के अशर्फी अस्पताल में हृदयाघात के कारण हो गया। उनके आवास रोहड़ाबांध के बी टी 32 पर बुधवार की सुबह से ही शुभचिंतकों का तांता लगा रहा। पत्नी प्रोफेसर अविनाश कौर सिंदरी कॉलेज की मनोविज्ञान विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष थीं। दु:खद घटना सुनकर भाजपा नेत्री  तारा देवी उनके आवास पहुंचकर अंतिम दर्शन की  और विनम्र श्रद्धांजलि दी।अंतिम संस्कार सिंदरी के दामोदर नदी के श्मशानघाट पर सिख रीति रिवाज से किया गया।

0 Response to "साईं बाबा मंदिर सिंदरी के समिति के सदस्य अरुण कोहली के निधन पर शोक"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4