-->
तिलका मांझी अनावरण किए जाने पर लोगों ने किया साधुवाद

तिलका मांझी अनावरण किए जाने पर लोगों ने किया साधुवाद

जावरा पहाड़िया तिलका मांझी का
अनावरण किया गया




भानु मित्र संवाददाता सुंदर पहाड़ी 
राजेश ठाकुर 



लिटीपाड़ा प्रखंड अंतर्गत ग्राम टूंगी पंचायत कुंज पुणे में जावरा पहाड़िया उर्फ तिलकामांझी का अनावरण दिवस तिलकामांझी का स्टेचू बनाने के बाद टंगी पहाड़ पहाड़िया समाज के द्वारा पूजा पाठ करके जावरा पर तिल का मांझी का आज विधिवत उद्घाटन लिट्टी पद के जिला परिषद सदस्य शिवचरण माल्टो जी के द्वारा आदिम जनजाति के महासचिव शिवचरण माल्टा की बैजनाथ पहाड़िया जी डेविड माल्टो जी मुख्य अतिथि के रूप में शिव चरण माल्टो के द्वारा विधिवत तिलकामांझी अप जावरा पहाड़िया का उद्घाटन किया कुछ बना के मुखिया सीताराम पहाड़िया धर्म इन सभी ग्राम वासियों के द्वारा आर्य समाज के बीच तिलकामांझी उर्फ जावरा पहाड़िया का 27.6.2024 को विधिवत पूजा करने के बाद प्रत्येक साल इसी तरह का पूजा पाठ प्राय समाज के द्वारा किया जाएगा

0 Response to "तिलका मांझी अनावरण किए जाने पर लोगों ने किया साधुवाद"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4