दो साल पूर्व में बना नाला अधूरा, हुआ जर्जर
शुक्रवार, 21 जून 2024
Comment
दो साल पूर्व में बना नाला अधूरा, हुआ जर्जर
भानु मित्र
बोआरीजोर संवाददाता
अब्दुल अंसारी
लोहंडिया गाँव के पुनर्वास स्थल बसडीहा में नाला का निर्माण 2 साल पूर्व में लाखों रुपये की लागत से किया गया था, जो अभी भी अधूरा पड़ा हुआ है। लोहंडिया-बोआरीजोर मुख्य सड़क विदेशी शराब की दुकान तालाब के सामने नाला का निर्माण किया जा रहा था। नाला अधूरा पड़ा हुआ है इतनी जर्जर हो चुकी है कि नाला का बना बनाया बेकार साबित हो रहा है। ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि नाला गंदगी से भरा हुआ है आसपास छोटे छोटे पौधे निकल चुके है। संवेदक के द्वारा काफी लापरवाही बरती गई है, जिस समय नाला का निर्माण किया जा रहा था उसी समय ढक्कन भी लगा देना चाहिए था। लेकिन संवेदक के द्वारा ढक्कन तो बनाया गया है लेकिन दो साल बीत जाने के बाद भी ढक्कन सड़क के किनारे पड़ा हुआ है।
आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि दो साल से इसी तरह नाला पड़ा हुआ है, ठीकेदार के द्वारा जैसे तैसे कार्य को अंजाम दिया है। दो साल में अभी तक नाला में ढक्कन भी नहीं लगा है, सवाल है ईसीएल राजमहल परियोजना के अभियंता व वरीय अधिकारियों पर की जब कार्य पूर्ण हुआ था उस समय योजना स्थल पर अधिकारी मौजूद थे या नहीं। योजना का कार्य अधूरा बिल पास कैसे हो जाता है, कहीं न कहीं संवेदक व ईसीएल के अधिकारी की मिली भगत से इस तरह के कार्यों को अंजाम दिया जाता है। आसपास के लोगों का कहना है कि सड़क के बराबर नाला सहित ढक्कन होना चाहिए। ईसीएल परियोजना से माँग है कि जल्द ही नाला का निर्माण व साफ सफाई कर ढक्कन लगा दिया जाय। ईसीएल परियोजना के प्रभावित व विस्थापित गाँव में ठीकेदार के द्वारा कई ऐसे योजना है जो लीपापोती कर कार्य को अंजाम दिया जाता है।
0 Response to "दो साल पूर्व में बना नाला अधूरा, हुआ जर्जर"
एक टिप्पणी भेजें