-->
भू अधिग्रहण, राजस्व, पुनर्वास के विवादों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत कल..झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, बीसीसीएल सीएमडी , डीसी , एसएसपी , डीआरएम समेत सभी विभाग के अधिकारी करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

भू अधिग्रहण, राजस्व, पुनर्वास के विवादों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत कल..झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, बीसीसीएल सीएमडी , डीसी , एसएसपी , डीआरएम समेत सभी विभाग के अधिकारी करेंगे कार्यक्रम में शिरकत



धनबाद: झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बीसीसीएल सामुदायिक भवन कोयला नगर धनबाद मे 29 जून 24 को एक दिवसीय भू अधिग्रहण, राजस्व संग्रहण, पुनर्वास से संबंधित मुकदमों के निपटारे के लिए स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया गया है! जिसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने बीसीसीएल सामुदायिक भवन कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बाबत जानकारी देते हुए प्रधान जिला जज ने बताया कि शनिवार के सुबह 11:00 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी कार्यक्रम में झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद, न्यायाधीश आनंदा सेन, उपायुक्त, एसएसपी धनबाद ,बीसीसीएल सीएमडी, निदेशक फाइनेंस , डीआरएम रेलवे, नेशनल हाईवे के डायरेक्टर, डीएफओ धनबाद , टाटा, ईसीएल, सीसीएल व विभिन्न विभागों के पदधिकारी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महासचिव समेत अधिवक्ता व वादकारी उपस्थित रहेंगे ।
 प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने बताया कि विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए
 24 जून से लेकर 28 जून तक प्री सिटिंग बैठक भी आयोजित की गई थी। कार्यक्रम की शुरुआत शुरुआत सुबह 11:00 से होगी न्यायाधीश द्वारा मौके पर लाभूकों के बीच विभिन्न परिसंपत्तियों, नियुक्ति पत्र, मुआवजा , राशि का वितरण भी किया जाएगा

0 Response to "भू अधिग्रहण, राजस्व, पुनर्वास के विवादों के निपटारे के लिए विशेष लोक अदालत कल..झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, बीसीसीएल सीएमडी , डीसी , एसएसपी , डीआरएम समेत सभी विभाग के अधिकारी करेंगे कार्यक्रम में शिरकत"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4