-->
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जन जन को मिले .... धीरज सिंह

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जन जन को मिले .... धीरज सिंह


रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी: दिनांक 28 6 2024 को शीतलपुर पंचायत एवं आसान बनी पंचायत से स्थानीय लोगों की भारतीय जनता पार्टी युवा नेता धीरज सिंह के पास शिकायत आई कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए धीरज सिंह ग्रामीणों के साथ बलियापुर वीडियो राजेश सिन्हा के कार्यालय पहुंचकर उन्हें इस बात की जानकारी दी।  राजेश कुमार सिन्हा ने इस बात को बेहद गंभीरता से लिया तथा जल्द ही सूची में नाम आए लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की बात कही  यह भी कहा कि अगर किसी ने भी प्रधानमंत्री आवास योजना के बदले किसी लाभुकों से रिश्वत मांगा तो उन पर कानूनी कार्रवाई भी होगी। उन्होंने इस विषय पर सकारात्मक पहल कर लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जल्द से जल्द दिलाने की बात स्वीकार की। मौके पर मुख्य रूप से चपला देवी, ममता देवी, शकुंतला देवी, अलका देवी, आलो मनी देवी, जोशना देवी, लतिका देवी, वेदना देवी, चीन देवी, कल्याणी देवी, भादू महताईन, जितेन मलिक, ललित चौबे आदि उपस्थित थें।

0 Response to "प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जन जन को मिले .... धीरज सिंह "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4