-->
युसंमो ज ने बिजली विभाग की स्मार्ट मीटर के खिलाफ महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन..स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को उठ रही अधिक बिल में हो रही परेशानी: उदय प्रताप

युसंमो ज ने बिजली विभाग की स्मार्ट मीटर के खिलाफ महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन..स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को उठ रही अधिक बिल में हो रही परेशानी: उदय प्रताप


धनबाद : विद्युत विभाग का स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं को आ रही परेशानी का शीघ्र निदान निकालने की मांग युवा संघर्ष मोर्चा जनवादी ने विद्युत विभाग धनबाद के महाप्रबंधक से की है। इस आशय का ज्ञापन संगठन के संयोजक उदय प्रताप सिंह व अध्यक्ष दिलीप सिंह के संयुक्त नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने महाप्रबंधक को दी है। ज्ञापन में बताया गया है की स्मार्ट मीटर लगवाने के बाद से विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है। हर क्षेत्र में लोगों ने इसकी शिकायत की है। बिल इतना अधिक है की आर्थिक रूप से कमजोर लोग इसे भरने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं और आर्थिक रूप से परेशानी झेल रहे हैं। ज्ञापन में महाप्रबंधक से मांग की गई है की स्मार्ट मीटर की तकनीकी जांच विशेषज्ञों से करवाया जाए ताकि नियम के अनुसार उचित बिल उठे जिससे उपभोक्ता को गलत बिल से राहत मिल सके। यह भी कहा गया है की विद्युत विभाग स्मार्ट मीटर को दुरुस्त करने का कार्य शीघ्र कराएं तथा इस समस्या को संज्ञान में लेकर उसे तुरंत समाधान किया जाए। साथ ही लो वोल्टेज, बिजली ओवरलोडिंग आदि समस्याओं से निजात मिलने की दिशा में कार्य हो और हर घर तक निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में युवा संघर्ष मोर्चा के संस्थापक दिलीप सिंह, संयोजक उदय प्रताप सिंह, पप्पू सिंह, एम सिंह, इरफान अंसारी, कुंदन कुमार तथा सरदार सोनी सिंह शामिल थें।

0 Response to "युसंमो ज ने बिजली विभाग की स्मार्ट मीटर के खिलाफ महाप्रबंधक को दिया ज्ञापन..स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को उठ रही अधिक बिल में हो रही परेशानी: उदय प्रताप"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4