-->
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिहाई पर खुशी..भाजपा ने जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर राजनीतिक द्वेष के चलते निवर्तमान सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजा था.. रामू मंडल

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिहाई पर खुशी..भाजपा ने जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर राजनीतिक द्वेष के चलते निवर्तमान सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजा था.. रामू मंडल

सिंदरी:पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिहाई की खुशी में आज सिंदरी में संयुक्त संघर्ष मोर्चा की ओर से सिंदरी के रोहड़ाबांध में आतिशबाजी की गई एवं मिठाई बांटी गई।
मोर्चा के संयोजक रामू मंडल ने कहा कि भाजपा   जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर राजनैतिक विद्वेष से निवर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, किंतु जांच के नाम पर कुछ नहीं मिला है। सत्य को परेशान किया जा सकता है, किंतु पराजित नहीं किया जा सकता है। न्याय की जीत निश्चित है।
कार्यक्रम में जेएमएम के जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह, नगर अध्यक्ष अशोक महतो, फागु प्रमाणिक, सीपीआई(एम) के नेता विकास कुमार ठाकुर, गौतम प्रसाद, कांग्रेस के अजय कुमार, सीपीआई(एमएल) के कृष्णा प्रसाद महतो, विमल रवानी, राजद के नगर अध्यक्ष मुनेश्वर यादव, सुबल चंद्र दास,रोहित मंडल, नाजु सिंह,उमेश राम, इम्तियाज अहमद, बृजेश्वर सिंह, सुनील रवानी, धनंजय पांडे, राकेश कुमार, मुकेश गोरी, विकास मंडल, गुड्डू सिंह, शुभंकर मंडल आदि मौजूद थे।

0 Response to "पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रिहाई पर खुशी..भाजपा ने जांच एजेंसी का दुरुपयोग कर राजनीतिक द्वेष के चलते निवर्तमान सीएम हेमंत सोरेन को जेल भेजा था.. रामू मंडल"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4