बारिश के चलते होने वाली बीमारियों से रहें सावधान, सिंदरी टाउनशिप मे जंगल, झारियों की सफाई एवं मच्छर से बचाओ के लिए फॉगिंग की जरूरत .. डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट
रविवार, 30 जून 2024
Comment
सिंदरी:डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट ने एक हेल्थ अलर्ट जारी करते हूए धनबाद हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन को सूचित किया है की विगत कुछ दिनों से बहुत सारे ऐसे केस पाये गये है जहा मच्छर के काटने वाले स्थान पर चकता या फुंसी, पुरे शरीर मे दर्द, हल्का बुखार जैसे लक्षण पाये गये है,बारिश का मौसम भी आ गया है जिसमे डेंगू, मलेरिया जैसे बीमारी का प्रकोप बढ़ जाता है इसलिए डायबेक्स के सचिव अजय सिंह ने धनबाद नगर निगम एवं हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन से आग्रह किया है की सिंदरी मे नियमित फॉगिंग, जंगल झाड़ी की सफाई एवं पानी के जमा होने वाले जगह को चिन्हित करके उसकी भराई सुनिचित की जाये एवं बच्चो को खासकर इस समय ध्यान देने की आवश्कता है अगर इस प्रकार के लक्षण पाये जाने पर तूरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या डॉ से संपर्क करें!!
0 Response to "बारिश के चलते होने वाली बीमारियों से रहें सावधान, सिंदरी टाउनशिप मे जंगल, झारियों की सफाई एवं मच्छर से बचाओ के लिए फॉगिंग की जरूरत .. डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट"
एक टिप्पणी भेजें