पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के हाई कोर्ट से जमानत होने के बाद जेएमएम समर्थको ने मिठाई बांटी
रविवार, 30 जून 2024
Comment
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के हाई कोर्ट से जमानत होने के बाद जेएमएम समर्थको ने मिठाई बांटी
भानू मित्र अखबार
गोड्डा ब्योरो
मनोज ठाकुर
विधानसभा चुनाव में जेएमएम का सरकार बनना तय: प्रेमनंदन
पोड़ैयाहाट पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के जमानत के बाद
पोड़ेयाहाट विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत अगिया मोड़ चौक पर जेएमएम समर्थकों ने आतिश बाजी के साथ जाहिर की खुशी का इजहार लिया
हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से जमात के बाद, कार्यकर्ताओं मे जश्न का माहौल
जमीन घोटाले मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। जमानत के बाद प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं में वहीं गोड्डा के महागठबंधन कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखा गया। वहीं कार्यकर्ताओं ने
अगिया मोड़ चौक के पास रंग गुलाल लगाकर , मिठाई बांटकर एवं आतिशबाज़ी करते हुए उत्साह के साथ जश्न मनाया।
वहीं कार्यकर्ताओं ने नारा लगाते हुए कहा कि जेल का ताला का ताला टुट गया, हेमंत सोरेन छूट
0 Response to "पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के हाई कोर्ट से जमानत होने के बाद जेएमएम समर्थको ने मिठाई बांटी "
एक टिप्पणी भेजें