-->
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के हाई कोर्ट से जमानत होने के बाद जेएमएम समर्थको ने  मिठाई बांटी

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के हाई कोर्ट से जमानत होने के बाद जेएमएम समर्थको ने मिठाई बांटी

पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के हाई कोर्ट से जमानत होने के बाद जेएमएम समर्थको ने  मिठाई बांटी 


भानू मित्र अखबार 
गोड्डा ब्योरो 
मनोज ठाकुर 




 विधानसभा चुनाव में जेएमएम का सरकार बनना तय:  प्रेमनंदन 
पोड़ैयाहाट  पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के जमानत के बाद 
पोड़ेयाहाट विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत अगिया मोड़ चौक पर जेएमएम   समर्थकों ने   आतिश बाजी के   साथ जाहिर की खुशी का इजहार लिया 
हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से जमात के बाद, कार्यकर्ताओं मे जश्न का माहौल

जमीन घोटाले मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को शुक्रवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। जमानत के बाद प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं में वहीं गोड्डा के महागठबंधन कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह देखा गया। वहीं कार्यकर्ताओं ने  

अगिया मोड़ चौक के पास रंग गुलाल लगाकर , मिठाई बांटकर एवं आतिशबाज़ी करते हुए उत्साह के साथ जश्न मनाया।
 वहीं कार्यकर्ताओं ने नारा लगाते हुए कहा कि जेल का ताला का ताला टुट गया, हेमंत सोरेन छूट
मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष गोड्डा प्रेमनंदन मंडल केंद्रीय समिति सदस्य पुस्पेंद्र टुडू श्याम हेमरम बीस सूत्री सदस्य गोपाल मंडल बसु मंडल निवास मंडल अखलेश मंडल प्रणय मंडल बिनोद मरांडी राजकुमार हैमराम सोम सोरेन रमेश मुर्मू बाबूराम मुर्मू मालिन हंसदा नरेश मुर्मू सुखीलाला मिर्धा राजेश यादव गुड्डू मड़ैया

0 Response to "पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के हाई कोर्ट से जमानत होने के बाद जेएमएम समर्थको ने मिठाई बांटी "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4