बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिला
बुधवार, 26 जून 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के दरमियान बाजार समिति परिसर को प्रशासन के द्वारा स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल बनाया गया और पूरे मंडी परिसर को बिना कोई पूर्व सूचना के लगातार 15 दिन तक बंद कर दिया गया जिससे यहां का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ एवं सरकार को राजस्व की भी हानि हुई साथ ही मंडी परिसर में कार्यरत मोटीया मजदूर, कर्मचारी, टेंपो चालक एवं ट्रांसपोर्ट वालों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई। उन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई की आगामी विधानसभा चुनाव को देखकर व्यापारी अभी से भयभीत है आपसे निवेदन है की चुनावी प्रक्रिया को अन्यत्र कहीं संपन्न कराया जाए और मंडी परिसर को इससे मुक्त किया जाए। मुख्यमंत्री एवं माननीय कृषि मंत्री ने व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना एवं अभिलंब इसका समाधान करने का आश्वासन व्यापारियों को दिया।व्यापारियों ने झरिया विधायिका पूर्णिमा नीरज सिंह का तहे दिल से आभार प्रकट किया जिनके प्रयास से आज अपनी समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष गंभीरता पूर्वक रख पाए। प्रतिनिधि मंडल में बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, सचिव गौरव गर्ग, वरीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र जिंदल, एवं जसविंदर सिंह उपस्थित थे।
0 Response to "बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिला"
एक टिप्पणी भेजें