-->
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने विधायक प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने विधायक प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद: बुधवार को वेतनमान सहित अन्य मांगो को लेकर झारखण्ड सरकार के मंत्री, विधायक को घेरेगें, सौपेगें मांग पत्र,मांगेंगे जवाब के क्रम में बुधवार को झरिया विधायक पुर्निमा नीरज सिंह के प्रतिनिधि के. डी. पांडेय को राज्य सदस्य निरंजन कुमार दे,सुशील पांडेय,जिला सदस्य -उत्पल चौबे ,सुमन लता पांडेय के नेतृत्व मे मांग पत्र सौपा गया।सरकार के खिलाफ उलगुलान का आज बुधवार से शंखनाद किया। मोर्चा के निरंजन दे एवं सुशील कुमार पांडे ने रूप से संयुक्त कहा की अपने पुराने आंदोलन की तरह धार देने के लिए गली- मुहल्ले,संकुल- प्रखंड में सहायक अध्यापक ( पारा शिक्षक ) की संकल्प सभा करेंगे। 30 जून हुल दिवस पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों मशाल जुलूस निकाल कर सरकार के प्रतिकार किया जायेगा। वहीं मांगें पुरी नही होने से 20 जुलाई से पूर्व मुख्यमंत्री आवास का अनिश्चितकालीन घेराव किया जायेगा। 
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरकार बनने के तीन माह में वेतनमान देने वायदा सवा चार वर्षों में भी पूरा नहीं किया।पिछले चार माह से राज्य में चंपई सोरेन की सरकार है, जो स्वयं को हेमंत पार्ट 2 कहते हैं लेकिन इसमें भी पारा शिक्षकों का कुछ काम नहीं हुआ।वर्तमान समय में राज्य के 62 हजार पारा शिक्षक सरकार बनने के साढ़े चार वर्ष बीतने के बावजूद वेतनमान नहीं मिलने, ईपीएफ तथा अनुकंपा नहीं मिलने, आंदोलन के क्रम में रघुवर सरकार द्वारा किए गए केस वापसी नहीं होने सहित विभिन्न मांगों की पूर्ति नहीं हुआ। ईधर राज्य प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री हफीजुल हसन मिलकर अपने मांगो को रखा,मंत्री ने मुख्यमंत्री के स्तर से बात कर सकारात्मक परिणाम का भरोसा दिया। प्रतिनिधिमंडल महागामा विधायक दीपिका सिंह पाण्डेय से मिला।1.
पारा शिक्षको मांगो के विषय पर कहा कि ईपीएफ, वेतनमान के समतुल्य मानदेय पर सरकार विचार कर रही है,अन्य मांगो पर भी सकारात्मक पहल होगा।
2.मानदेय भुगतान को लेकर एसपीडी आदित्य रंजन से बात किया गया,जुलाई के प्रथम सप्ताह मे भुगतान होगा।1.वेतनमान एवं राज्यकर्मी का दर्जा सहायक अध्यापकों को अल्पसंख्यक विद्यालयों में नियुक्त शिक्षकों के तर्ज पर वेतनमान (9300---34800 ) एवं बिहार राज्य के तर्ज पर राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान किया जाय। 2.सहायक अध्यापको को कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ यथाशीघ्र दिया जाय।3. झारखण्ड अधिविध परिषद राँची के हठधर्मिता के कारण आकलन परीक्षा के प्रश्नों के त्रुटिपूर्ण उत्तर के संशोधित परिणाम यथाशीघ्र जारी करने के साथ-साथ आकलन उत्तीर्णता के प्रमाण पत्र एवं द्वितीय आकलन परीक्षा आयोजित किया जाय। द्वितीय आकलन परीक्षा में ईडब्ल्यूएस एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों को नियमानुसार अंकों का अधिभार दिया जाए।4.सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली 2021 में अंकित प्रावधानों के अनुरूप सहायक अध्यापकों को अनुकंपा का लाभ सहायक अध्यापकों के आश्रितों को योग्यता अनुरूप लचीला किया जाय 5. सहायक अध्यापकों के साथ सामाजिक न्याय करते हुए आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका की तरह सेवानिवृत्ति 65 वर्ष किया जाय।6.बिहार सरकार के नियोजित शिक्षकों की तरह सीटेट एवं आकलन उत्तीर्ण सहायक अध्यापकों को टेट के समतुल्य लाभ दिया जाय।कार्यक्रम को सफल करने मे निरंजन कुमार दे,सुशील कुमार पांडेय,उत्पल चौबे,सुमन लता पांडेय,बसन्त सिंह,दिनेश खरवार, विक्रम केसरी ,कल्याण चक्रवर्ती,रमेश रजक मौजूद थे।

0 Response to "सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने विधायक प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4