-->
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को ब्रजेंद्र सिंह ने धनबाद की समस्याओं से अवगत कराया

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को ब्रजेंद्र सिंह ने धनबाद की समस्याओं से अवगत कराया


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद: बुधवार को मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स धनबाद में आयोजित कार्यक्रम में जिसमें मुख्यमंत्री के द्वारा परिसंपत्तियों शिलान्यास तथा उद्घाटन किया गया इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कई लोगों को नियुक्ति पत्र से लेकर गुरु जी क्रेडिट कार्ड तक लाभुकों के बीच वितरित किया।
उसी क्रम में श्री सिंह ने मुख्यमंत्री से स्टेज पर ही मिलकर धनबाद के साथ-साथ पूरे झारखंड में बालू की घोर कमी के चलते जनता के साथ-साथ सरकारी कार्यों में भी विकास न होने की सूचना दी और मुख्यमंत्री से आग्रह किया की बालू पर कोई जल्द सरकार के द्वारा निर्णय लिया जाए ताकि जो पूरे झारखंड में बालू का अभाव है वह समाप्त हो सके उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी कहा की धनबाद में लघु उद्योग हार्डकोक,सॉफ्ट कोक या कोयले से जो भी उत्पादन होता है यहां व्यवसाईयों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उद्योगों को सरकार और कंपनी के द्वारा लिंकेज से कोयला दिया जाता है जिससे भारत को किंग कोल उनको विभिन्न कोलियारियों में कोयला उठाने के लिए डिलीवरी आर्डर देता है लेकिन धनबाद जिला के लगभग सभी कोलियरीयों में कोयला उठाने नहीं दिया जाता है और बड़े-बड़े माफिया हावी हैं यहां तक की एक-एक गाड़ी लोड करने के लिए 70,000 रुपए तक का नजराना लिया जाता है इस पर अभिलंब अंकुश लगाया जाए अन्यथा धनबाद जिला के सभी छोटे उद्योग बंद हो जाएंगे इस पर मुख्यमंत्री ने श्री सिंह को आश्वस्त किया की आने वाले दिनों में दोनों बिंदु पर विचार कर कार्यवाही करेंगे

0 Response to "मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को ब्रजेंद्र सिंह ने धनबाद की समस्याओं से अवगत कराया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4