प्रबंधन के आस्वासन के बाद असंगठित मजदूरों का धरना समाप्त
बुधवार, 26 जून 2024
Comment
धनबाद:सेल जीतपुर कोलियरी के असंगठित मजदूरों ने दो दिवसीय धरना मंगलवार को प्रबंधन के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया है।सोमवार को मजदूर जनता मजदूर संघ असंगठित मोर्चा के बैनर तले 14 सिम में उत्पादन जल्द चालू करने सहित 5 सूत्री मांग को लेकर धरना पर बैठे थे। धरना के दूसरे दिन मंगलवार को प्रबंधन ने मजदूरों को वार्ता के लिए बुलाया।जिसमे जनता मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री के केडी पांडेय,संगठित अध्यक्ष आसित सरकार,जनता मजदूर संघ असंगठित मोर्चा के अध्यक्ष रविंद्र कुमार गोप,सचिव टेकनाथ तिवारी,उप सचिव विनय पांडेय के साथ असंगठित मजदूर व जीतपुर कोलियरी के महाप्रबंधक
बादल मंडल,पर्सनल सुबोध गुप्ता,पर्सनल चासनाला से कुलकर्णी ,कोलियरी मैनेजर दीपक सिन्हा उपस्थित थे।वार्ता में प्रबंधन ने मजदूरों को 5 सूत्री मांगों को जल्द पूरा करने का आस्वासन दिया।साथ ही 14 सिम में जल्द उत्पादन को लेकर कहा कि सितंबर माह में सिंफर का रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।इस पर मजदूरों ने अपनी सहमति जताते हुए फिलहाल धरना समाप्त कर दिया है।वार्ता में मौजूद जनता मजदूर संघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार गोप,सचिव टोकनाथ तिवारी और मजदूर लखन पासवान ने कहा कि प्रबंधक ने 5 सूत्री मांगों को जल्द पूरा करने का आस्वासन दिया है।इससे मजदूरों में काफी उत्साह है।लेकिन अगर प्रबंधक मांगो को समय पर पूरा नहीं किया तो आगे आंदोलन और तेज होगा।बता दें कि 22 अप्रैल 2024 को प्रथम पाली में करीब 150 मजदूर 14 सिम के 9 नम्बर और 10 नम्बर फेस में कार्य के लिए गए थे.कार्य के दौरान मजदूरों ने फेस में पानी सीपेज होते देखा। जिसके बाद फेस में हड़कंप मच गया।मामले की जानकारी माइनिग सरदार को दी गई।जानकारी मिलते ही माइनिग सरदार आनन फानन में उक्त स्थल पहुंचे और मुआयना किया। इसके बाद उन्होंने अपने वरीय अधिकारियों को फेस में हो रहे पानी सीपेज की जानकारी दी। वरीय अधिकारियों ने माइनिग सरदार को पहले मजदूरों को खदान से ऊपर निकालने का निर्देश दिया। मजदूरों के ऊपर आने के बाद वरीय अधिकारी खदान के अंदर जा कर उक्त स्थल का मुआयना किया और काम बंद करने का निर्देश दे दिया।वरीय अधिकारियों के इस निर्देश से लगभग 700 मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या उतपन्न हो गई।इससे पूर्व कोलियरी 18 महीने बंद थी।18 महीने बाद सितम्बर 2023 में खदान चालू होने की प्रक्रिया में आई।अक्टूबर 2023 से कम फूल फेज में चालू हो गया।लेकिन 22 अप्रैल को फिर से कोलियरी में ग्रहण लग गया।
0 Response to "प्रबंधन के आस्वासन के बाद असंगठित मजदूरों का धरना समाप्त"
एक टिप्पणी भेजें