-->
लाखों की लागत डस्ट की मिलावटी से चेकडेम निर्माण, भारी अनियमितता

लाखों की लागत डस्ट की मिलावटी से चेकडेम निर्माण, भारी अनियमितता

लाखों की लागत डस्ट की मिलावटी से चेकडेम निर्माण, भारी अनियमितता

भानु मित्र
बोआरीजोर संवाददाता
अब्दुल अंसारी

बोआरीजोर: जमुझरना पंचायत के ग्राम मानिकपुर में लाखों रुपये की लागत से चेकडेम का निर्माण करवाया गया है। निर्माण कार्य में बालू नहीं बल्कि गर्दी को बगैर नाप कर मसाला तैयार किया जाता है और बालू बगल में शोभा की वस्तु बनी हुई रहती है। योजना में लूट खसोट थमने का नाम नही, दिन दहाड़ें अभियंता की गैर मौजूदगी में कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। बताइए साहब इसकी गुणवत्ता क्या हो सकती है, यदि इस तरह का कार्य चलता रहे तो इस चेकडेम की टिकाऊ कबतक रहेगी। वहीं चेकडेम गाइडवाल में बोल्डर जुड़ाई की बात करे तो गर्दी का उपयोग किया गया है। संवेदक के द्वारा जिले में कई जगह इस तरह के कार्य को अंजाम दिया जाता है।
सवाल है जिला के वरीय अधिकारी पर आखिर कार्य स्थल पर अभियंता मौजूद क्यूँ नही रहते है। बातादें की प्रखंड क्षेत्र में जितने भी चेकडेम बन रहे है सभी कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है। चेकडेम  निर्माण कार्य मे लोकल बोल्डर एवं डस्ट का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह का खेल बदस्तूर कब तक जारी रहेगा या इसी तरह संवेदक मनमानी ढंग से कार्य को अंजाम देते रहेंगे या फिर वरीय अधिकारी मामले को संज्ञान में भी लेगी।

0 Response to "लाखों की लागत डस्ट की मिलावटी से चेकडेम निर्माण, भारी अनियमितता"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4