सिंदरी मे बिजली की समस्या के निदान के लिए JVNL की टीम एवं हर्ल के इंजीनियर तत्परता से T3 ट्रांसफार्मर के रिपेयरिंग मे जुटे हुए है ....सचिव अजय सिंह,
बुधवार, 12 जून 2024
Comment
सिंदरी :दिनांक 12/06/2024 को डायबेक्स चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव अजय सिंह ने ख़राब पड़े T3 ट्रांसफार्मर का निरिक्षण किया जहा JVNL की बाहर से आई टीम एवं हर्ल के इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट के इंजीनियर युद्धस्तर पर सिंदरी मे बिजली वैवस्था के बहाल करने के लिए तत्पर है, मौसम की मार को झेलते हुए, बिजली वैवस्था को सुदृढ़ करने के लिए किये गये परिश्रम को सिंदरी की जनता का नमन करते हुए डायबेक्स के सचिव ने मीडिया बंधुओ को कहा की जल्द सिंदरी का बिजली संकट दूर होगा खासकर sk4 कॉलोनी जहा लो वोल्टेज की समस्या 6वर्षों से 150 क्वाटरो मे रहने वाले हज़ारो लोग को नर्क यातना दे रहा है,,, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य हमारे मौलिक अधिकार है उसमे कोताही का कोई जगह नहीं है आज के युग मे,, जल्द से जल्द बिजली वैवस्था सुदृढ़ हो यही हमारी कामना है!!
0 Response to "सिंदरी मे बिजली की समस्या के निदान के लिए JVNL की टीम एवं हर्ल के इंजीनियर तत्परता से T3 ट्रांसफार्मर के रिपेयरिंग मे जुटे हुए है ....सचिव अजय सिंह, "
एक टिप्पणी भेजें