गार्डन कीपर के प्रशिक्षण के तहत के वी के फार्म का भ्रमण हुआ
मंगलवार, 11 जून 2024
Comment
भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं आईसीएआर- अटारी, जोन-4, पटना के निर्देशानुसार आसकी कार्यक्रम के तहत "गार्डेन कीपर" का प्रशिक्षण ग्रामीण विकास ट्रस्ट- कृषि विज्ञान केन्द्र, गोड्डा में आयोजित किया जा रहा है| उद्यान वैज्ञानिक डॉ. हेमन्त कुमार चौरसिया ने प्रशिक्षु माली को के वी के फार्म का भ्रमण कराने के दौरान फलदार वृक्षों जैसे-आम, अमरूद, नींबू आदि को कलम विधि एवं गूटी विधि से नये पौधे तैयार करना सिखाया गया| सघन बागवानी के तहत फालदार वृक्षों की बागवानी दिखाया गया| गार्डेन कीपर का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु माली से कलम कटवाया भी गया| नर्सरी में तैयार अमरूद, अशोक, क्रोटन, कटहल, शीशम, सागौन एवं करौंदा के पौधों से परिचित एवं उनकी विशेषताओं को बताया गया| स्वच्छ भारत अभियान के तहत कृषि प्रसार वैज्ञानिक डॉ. रितेश दुबे ने स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुए केंचुआ खाद, कम्पोस्ट एवं गोबर की खाद तैयार करने की विधि की जानकारी दी| मौके पर राजा साह, नारायण कापरी, अनिल यादव, किशोर कुमार रजक, गौरव कुमार साह आदि प्रशिक्षण में सम्मिलित हुए|
0 Response to "गार्डन कीपर के प्रशिक्षण के तहत के वी के फार्म का भ्रमण हुआ "
एक टिप्पणी भेजें