माइंस क्रेसर में काम करने के दौरान पोकलेन चालक की मौत, प्राथमिकी दर्ज
बुधवार, 31 जुलाई 2024
Comment
पतना:थाना क्षेत्र अंतर्गत एक माइंस क्रेसर में काम करने के दौरान एक पोकलेन चालक की घटनास्थल पर ही मौत होने की मामला प्रकाश में आया है। इस घटना की ख़बर क्षेत्र में आग बन कर फैल रही है। जानकारी के अनुसार बरहेट विधानसभा क्षेत्र के पतना प्रखंड अंतर्गत बधाई भीटा मौजा के एक माइंस में अवैध खनन के दौरान यह हादसा बुधवार की दोपहर लगभग 3-4 बजे हुआ है। हादसे में बरहेट के रहने वाला पोकलेन चालक लालचंद घोष (32) की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने बताया की माइंस संचालक सुब्रतो पॉल नाम का व्यक्ति है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि बंगाल से पत्थर खरीदने आए लोग आज के दिन में माइंस के मालिक बन बैठे हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एवं डीएसपी पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है। इस मामले में बरहरवा एसडीपीओ मंगल सिंह जमुदा ने बताया कि मामले में माइंस मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "माइंस क्रेसर में काम करने के दौरान पोकलेन चालक की मौत, प्राथमिकी दर्ज "
एक टिप्पणी भेजें