3 से 10 अगस्त तक कैंप के माध्यम से ऑनलाइन ऑन द स्पॉट एंट्री की स्वीकृती
बुधवार, 31 जुलाई 2024
Comment
महेशपुर:महेशपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी सेविकाओं के साथ बैठक की गई।बैठक में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई।बैठक में सभी सेविकाओं को योग्य आवेदिकाओं का चयन कर आवेदन प्रपत्र उपलब्थ कराने को कहा।इसके लिए प्रत्येक सेविकाओं को 100 करके कुल 30 हजार आवेदन प्रपत्र दी गई। साथ ही सभी सेविकाओं को आगामी दो अगस्त तक सभी योग्य लाभुकों के बीच आवेदन प्रपत्र बांटने का निर्देश दी गई।बीडीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के अंतर्गत सभी योग्य अवेदिकाओं के बीच आवेदन प्रपत्र उपलब्ध कराने को लेकर सेविकाओं के साथ बैठक आयोजित किया गया है।प्रखंड के सभी पंचायत भवनों में आगामी तीन अगस्त से 10 अगस्त तक लगने वाली कैंप के माध्यम से पंचायत भवन में ऑनलाइन ऑन द स्पॉट एंट्री कर स्वीकृत की जाएगी।बताया कि मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के वैसे लाभुक जिनका राशन कार्ड में नाम दर्ज है।साथ ही ऐप पर 49 वर्ष आयु वाले लाभुकों को ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं। मौके पर बीपीआरओ प्रसनजीत मंडल,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुमित मिश्रा,महिला पर्यवेक्षिका सुमित्रा देवी,चंदा रविदास,कंप्यूटर ऑपरेटर सहित सेविकाएं उपस्थित थी।
0 Response to "3 से 10 अगस्त तक कैंप के माध्यम से ऑनलाइन ऑन द स्पॉट एंट्री की स्वीकृती"
एक टिप्पणी भेजें