-->
समाहरणालय कर्मियों के 10 दिनों से चल रही हड़ताल से आम आवाम का कामकाज ठप

समाहरणालय कर्मियों के 10 दिनों से चल रही हड़ताल से आम आवाम का कामकाज ठप

पाकुड़ : समाहरणालय कर्मियों का नौ सूत्री मांगों को लेकर 10 दिनों से चल रही हड़ताल से पूरे जिले में आम, आवाम का कामकाज ठप पर गया है। झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ के बैनर तले पाकुड़ समाहरणालय के समक्ष ब्लॉक, अंचल के कर्मियों की हड़ताल पर चले जाने से अंचल और प्रखंड कार्यालय में आम जनता का कामकाज प्रभावित हो गया है।

समाहरणालय कर्मी अपनी 9 सूत्री मांगों की मांग को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं। कर्मचारी संघ के जिला मंत्री ओमकार कुंवर ने बताया कि सेवा नियमावली में परिवर्तन, प्रोनति और विभागीय परीक्षा के माध्यम से प्रोन्नति सहित अन्य मांगे शामिल है। जब तक हमारी मांग पूरा नहीं होती है तब तक हम लोगों का हड़ताल लगातार जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि पूर्व में भी हड़ताल पर हम लोग गए थे और सरकार के साथ वार्ता में हमारी मांग को पूरा करने के लिए एक हाई कमेटी बनी और कमेटी ने वार्ता में बनी सहमति को अबतक लागू नहीं की। इस बार हमारी मांग को पूरी नहीं की गई है तो हम हड़ताल और धरना पर बैठे रहेंगे। धरना स्थल पर ओमकार कुमार ,आसिफ आलम, प्रहलाद मंडल, रूबी झा, सौरभ सिंह ,मैन्युअल टुडू, अजीत कुमार, ज्योति कुमार, रवि टुडू, सुजीत कुमार, सुनील कुमार, आसिफ आलम , रितिका आलम, राजाराम सहित दर्जनों सहायक कर्मी मौजूद थे।

0 Response to "समाहरणालय कर्मियों के 10 दिनों से चल रही हड़ताल से आम आवाम का कामकाज ठप"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4