इंसानियत फाउंडेशन के दो सदस्यों ने रक्तदान कर बचाई बच्चे की जान
बुधवार, 31 जुलाई 2024
Comment
पाकुड़ : सदर अस्पताल सोनाजोड़ी मे इलाजरत हिरणपुर की 12 वर्षीय आर्मीन खातून को ए पॉजिटिव ब्लड इमरजेंसी चाहिए था शरीर मे हीमोग्लोबिन मात्र 2 पॉइंट थी जिसके चलते पेसेंट काफ़ी उलटी सह पेट मे दर्द हो रहा था ।डॉक्टर ने जल्द से जल्द ब्लड भरने के लिए परिजन को बोला , इंसानियत फाउंडेशन के सचिव बानिज शेख इस पीड़ित बच्ची को 3 सालो ब्लड मुहैया करा रहे है इस भी इमरजेंसी संस्था से अजमल 7 वी दफा ए पॉजिटिव एवं मेसबाउल शेख 2 दफा ए पॉजिटिव रक्तदान पाकुड़ ब्लड बैंक मे किया । रक्तदान महादान मौक़े पर सलीम शेख, नवाब शेख,बानिज शेख, नवीन कुमार और पियूष दास मौजूद थे ।
0 Response to "इंसानियत फाउंडेशन के दो सदस्यों ने रक्तदान कर बचाई बच्चे की जान"
एक टिप्पणी भेजें