-->
पान दुकान से अवैध लॉटरी के साथ दो गिरफ्तार

पान दुकान से अवैध लॉटरी के साथ दो गिरफ्तार

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के विवेकानन्द चौक के समीप पान दुकान से हजारों के अवैध लॉटरी के साथ दो माफिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनुप रौशन भेंगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि विवेकानन्द चौक के समीप अनवर हुसैन नामक व्यक्ति के पान दुकान में अवैध रूप से लॉटरी टिकट का व्यापार किए जाने की सूचना मिली थी। सूचना का सत्यापन पर एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने अनवर के पान दुकान पर छापामारी की। छापामारी के क्रम में दुकान से झारखंड में प्रतिबंध विभिन्न कंपनी के भारी मात्रा में लॉटरी को बरामद किया गया है। जिसकी कीमत 70 से 80 हजार के बीच बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने पवन अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, आशीष यादव, वेद शर्मा, विकास दास, राणा मंडल, सिकानतो भास्कर, राहुल कुमार मंडल, गोपाल सरकार, दिलीप साहा व गुलाब शेख पर कांड संख्या 166/24 के तहत मामला दर्ज कर कलिकापुर निवासी दुकान मालिक अनवर हुसैन व गुलाब शेख को न्यायिक हिरासत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया है। फरार आरोपितों के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमरी कर रही है।

0 Response to "पान दुकान से अवैध लॉटरी के साथ दो गिरफ्तार"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4