
मुहर्रम को लेकर बलबड्डा थाना परिसर में शांति समिति का बैठक आयोजित।
शुक्रवार, 12 जुलाई 2024
Comment
*मुहर्रम को लेकर बलबड्डा थाना परिसर में शांति समिति का बैठक आयोजित।*
प्रखंड - मेहरमा
संवाददाता- योगेश सिंह
*मेहरमा:* मुहर्रम को लेकर बलबड्डा थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।इस बैठक में क्षेत्र के तमाम मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे साथ ही मेहरमा प्रभाग के इंस्पेक्टर हरि किशोर मंडल एवं थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे ने कहा कि तय रास्ता से ही जुलुस निकाले तथा जुलुस वाले तय रास्ता पर बिजली के खंभे से झुलते हुए तार को पहले ठीक करवा लें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावनाएं न हो एवं डीजे पर किसी भी प्रकार का भड़काऊ गाना या स्लोगन पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा और किसी भी तरह की अशांति व्यवस्था फैलने पर तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दे एवं असमाजिक तत्व पर प्रशासन का हमेशा ध्यान रहेगा,साथ ही उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारे और शांतिपूर्वक पर्व मनाने के अपील किया।
0 Response to "मुहर्रम को लेकर बलबड्डा थाना परिसर में शांति समिति का बैठक आयोजित।"
एक टिप्पणी भेजें