-->
तीन सदस्यों ने जरूरत मंदो के लिए किया रक्तदान

तीन सदस्यों ने जरूरत मंदो के लिए किया रक्तदान

पाकुड़ : इंसानियत फाउंडेशन के सदस्य केवल पाकुड़ मे नहीं आसपास के राज्य मे भी रक्त मुहैया करा रहे है, इस संस्था की उतपत्ती के बाद ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के असहाय गरीब पीड़ित मरीजों कों आसानी से निशुल्क सहायता प्राप्त हो जाता है । आज भी उसी का नमूना देखने कों मिला । सदर अस्पताल सोनाजोरी मे इलाजरत थैलेसीमिया पीड़ित तमन्ना यास्मीन कों ए पॉजिटिव माहताब आलम ने, दूसरा गर्भवती महिला सुहाना बीबी कों ए पॉजिटिव आताबूल शेख ने, तीसरा गर्भवती महिला कों ईशाकपुर के उजीर शेख ने रक्तदान किया । इसके पहले परिजनों ने इंसानियत फाउंडेशन मे मदद कि गुहार लगाई थी उसके बाद संस्था के एक्टिव सदस्यों सालिम, नवाब और सब्बीर के अहम योगदान से डोनर का व्यवस्था हो पाया । रक्तदान महादान मौक़े पर इंसानियत फाउंडेशन सब्बीर आलम, सालिम शेख,दिलदार शेख, नवाब शेख, नविन कुमार और पियूष दास थे

Related Posts

0 Response to "तीन सदस्यों ने जरूरत मंदो के लिए किया रक्तदान"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4