-->
आचार्य श्री बाल कृष्ण  महाराज का जन्म  जड़ी बूटी दिवस के रूप में दुर्गा मंडप रोड़ाबांध सिंदरी  में मनाया गया

आचार्य श्री बाल कृष्ण महाराज का जन्म जड़ी बूटी दिवस के रूप में दुर्गा मंडप रोड़ाबांध सिंदरी में मनाया गया



सिंदरी:दिनांक 4 अगस्त 2024 आचार्य श्री बाल कृष्ण  महाराज का जन्म हर साल की तरह जड़ी बूटी दिवस के रूप में दुर्गा मंडप रोड़ाबांध सिंदरी  में पतंजलि परिवार सिंदरी ने मनाया  प्रातः काल योग कक्षा में योग हवन और फिर 10:00 बजे से दिन 12:00 बजे तक जड़ी बूटी की जानकारी एवं औषधि पौधा का वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम में प्रखंड बलियापुर सिंदरी के योग शिक्षाक रविंद्र प्रसाद नितिन महतो , रूप मौलिक राय, अजय कुमार, सुनील सामंत, शिवजी सिंह, बिरेंद्र दुबे, प्रदीप उपाध्याय, ने हिस्सा लिया गिलोय  भूमि आंवला  मकोई कदम धीर्तकुमारी पत्थरचट्टा दूधी सदाबहार सफेद एवं गुलाबी अश्वगंधा गूलर कुंदक  पालस इत्यादि और औषधीय उपयोग की जानकारी आम लोगों में किया गया उक्त जानकारी पतंजलि के उमा शंकर सिंह ने दिया।।

0 Response to "आचार्य श्री बाल कृष्ण महाराज का जन्म जड़ी बूटी दिवस के रूप में दुर्गा मंडप रोड़ाबांध सिंदरी में मनाया गया"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4