जन अधिकार मंच का 14 अगस्त को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियां शुरू .....पिछले साल शिविर में सात महिलाओं ने भी रक्तदान किया था
रविवार, 4 अगस्त 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
सिंदरी: जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने आगामी 14 अगस्त को आयोजित होने वाले रक्तदान महादान शिविर कि तैयारी के सिलसिले में सिंदरी रोहडाबांध में एक बैठक की कार्यक्रम के लिए स्थल चयन, ब्लड बैंक से समन्वय, रक्तदान के लिए जागरुकता अभियान , युवा साथियों को विशेषकर इस अभियान से जोड़ने आदि विषयों को लेकर बैठक मै चर्चा की गई। शीर्ष समाजिक संस्था जन अधिकार मंच इस कार्यक्रम का आयोजन करती है। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। स्वतंत्रता के वर्षगांठ के बराबर ही रक्तदान भी किया जाता है। एस एन एम सी एच के ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रहण के लिए आती है। पूर्व की भांति शिविर का आयोजन डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कालेज में 14 अगस्त को दिन के दस बजे से करना तय किया गया। सिंदरी और आसपास के क्षेत्रों से युवाओं द्वारा इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है। पिछले वर्ष सात महिलाओं ने भी शिविर में रक्त दान किया था बैठक में डा परवेज़, देवनन्दन सिंह, सौरभ सिंह, बिनोद राम, कुमार राजेश, मनीष श्रीवास्तव, परेश गोराई, विकास महतो, दीपक रजक, विकास माली तथा विदेशी सिंह एवं सत्यदेव सिंह मौजूद थे।
0 Response to "जन अधिकार मंच का 14 अगस्त को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर की तैयारियां शुरू .....पिछले साल शिविर में सात महिलाओं ने भी रक्तदान किया था"
एक टिप्पणी भेजें