-->
कोयला श्रमिकों के समस्याओं को लेकर 26 सितंबर को क्षेत्रीय मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन:महामंत्री ध. को. क. संघअगले चरण में 30 सितंबर को कोयला भवन पर विशाल प्रदर्शन

कोयला श्रमिकों के समस्याओं को लेकर 26 सितंबर को क्षेत्रीय मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन:महामंत्री ध. को. क. संघअगले चरण में 30 सितंबर को कोयला भवन पर विशाल प्रदर्शन



रवि फिलिप्स  (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के अह्वान पर केन्द्र सरकार एवं कोल इण्डिया के मजदूर विरोधी नितियों के विरोध में कोयला उद्योग में  कार्यरत श्रमिकों एवं उद्योगों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर सम्पूर्ण कोल इण्डिया में चरणवद्ध आन्दोलनात्मक कार्यक्रम का मोर्चा खोल दिया है इसी कडी़ में भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में आन्दोलन को पूर्ण रूप से सफल करने हेतु आज 23.09.2024 को सुबह 11:30 बजे से धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ(भामसं) की विस्तारित कार्यसमिति (पदधिकारी/प्रभारी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष और सचिव) की बैठक संघ कार्यालय विश्वकर्मा भवन में की गई जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मुरारी तॉंती एवं संचालन संघ के महामंत्री उमेश कुमार सिंह ने किया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महासंघ द्वारा निर्धारित आन्दोलन को बीसीसीएल में प्रभावि ढंग से करने हेतु रणनिती बनाई गई और सभी पदाधिकारियों ने इस पर अपना मंतव्य /सहमति दिये। आंदोलन के द्वितीय चरण में दिनांक 26 सितम्वर 2024 को बीसीसीएल के समस्त क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय विशाल प्रदर्शन /धरना।
वहीं आंदोलन के तृतीय चरण में दिनांक 30 सितम्वर 2024 को बी.सी.सी.एल मुख्यालय धनबाद के समक्ष विशाल प्रदर्शन /धरना।
संघ के महामंत्री उमेश कुमार सिंह ने बताया कि यह आन्दोलन शुद्ध रूप से उद्योग एवं श्रमिक समस्याओं को लेकर है क्योकिं वर्तमान सरकार देश के कोयला मजदूरों के अस्तित्व को समाप्त कर देना चाह रही हैै, जिसे भारतीय मजदूर संघ ऐसा कभी नही होने देगा क्योकिं यह संघर्ष कोल इंण्डिया एवं मजदूरों के अस्तित्व का सवाल है।संघ के महामंत्री उमेश कुमार सिंह ने बताया कि उपरोक्त समस्याओं को लेकर महासंघ द्वारा मौखिक चर्चा, पत्राचार, आंदोलनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से सरकार एवं कोल इण्डिया प्रबंधन का  ध्यानाकर्षण कई बार कराने के बावजूद भी प्रबंधन  टालमटोल की नीति अपना रही है फलस्वरूप कोल कामगारों में प्रबंधन के प्रति काफी रोष व्याप्त है। ध.को.को.क.संघ(बी एम एस) के महामंत्री उमेश कुमार सिंह ने बीसीसीएल के तमाम श्रमिकों से अपील किया है कि  26 एवं  30 सितम्वर 2024 के होने वाले आन्दोलन में अपनी चटटानी एकता का परिचय देते हुये अधिक से अधिक की संख्या में भाग लें।बैठक में भारतीय मजदूर संघ प्रदेश की ओर से माधव सिंह कार्यसमिति सदस्य भामसंघ झा.प्रदेश सह प्रभारी बीसीसीएल, सीएमपीएफ, सुशील कुमार सिह,  धर्माजीत चौधरी जिला मंत्री धनबाद, सहित ध.को.क.संध के समस्त  पदाधिकारी रामधारी उपाध्यक्ष सह कोलइंडिया सुरक्षा समिति सदस्य, मोहन लाल महतो, मंतोष तिवारी,भौमिक महतो, अरिंजय श्रीवास्तव, एस के मिश्रा, नवनीत कुमार सिंह, रामनाथ गोप,  लोकेश कुमार सिंह,राजलाल यादव, लालमोहन दास, दिलीप कुमार चंद्र बंसी, प्रसांत नियोगी, राघवेंद्र नाराराय पांडेय,के के सिंह,शिवशंकर पांडेय , गंगा सागर राय कल्याण समिति सदस्य बीसीसीएल के साथ साथ समस्त क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं सचिब

0 Response to "कोयला श्रमिकों के समस्याओं को लेकर 26 सितंबर को क्षेत्रीय मुख्यालय पर विशाल प्रदर्शन:महामंत्री ध. को. क. संघअगले चरण में 30 सितंबर को कोयला भवन पर विशाल प्रदर्शन"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4