हज़ारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता बड़ाबाजार पुलिस ने दो दिनों के अंदर चिंताय आरोपी को दबोचा
रविवार, 22 सितंबर 2024
Comment
भानुमित्र संवाददाता।
हज़ारीबाग बड़ा बाजार थाना ने 19.09.2024 को रात्रि करीब 8:30 बजे विवेक कुमार मोदी सा० चौधरीडीह थाना सरीया जिला गिरीडिह वर्तमान पता कोर्रा ने मार्खन कॉलेज के पास अपने दोस्त से मिल कर आ रहा था उसी दौरान संत स्टीफन स्कुल के पास समय करीब 20:30 बजे तीन व्यक्ति घेर का मारपीट करने लगे और 500 रूपया और मोबाईल लुट लीया। इस संबंध वादी के लिखित आवेदन के आधार पर सदर बड़ा बाजार थाना कांड-369/24 दिनांक 22.09.2024 धारा-309 (4) BNS 2023 दर्ज किया गया। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के दल एवं तकनिकी शाखा के मद्द से आज दिनांक 22.09.2024 को शक के आधार पर पूर्व के चोरी केश का वारंटी के घर पर छापामारी किया गया छापामारी के दौरान बड़ा बाजार थाना कांड सं0 285/24 दिनांक 08.07.2024 धारा-331 (4)/305 (1) बी०एन०एस०, बड़ा बाजार थाना कांड सं0-362/24 दिनांक 16.09.2024 धारा-331 (4)/305 (1) बी०एन०एस० चोरी गयी सभी सामान तथा इस कांड में छिना गया मोबाइल बरामद हुआ तथा पकडाया व्यक्ति ने अपराध स्वीकार किया। तलाशी के दौरान बरामद सामानों विधिवत जप्त किया गया। जिसमे 1 सैमसंग कम्पनी का 21 इंच का टी०बी० 2. कैनन कम्पनी का कैमरा 1, 3. सोनी कम्पनी का कैमरा 1, 4. सोनी कम्पनी का कैमरा लैंस 1, 5. सोनी कम्पनी का चार्ज 1, 6.प्रोक्स की कम्पनी का पेनड्राईव 9 पीस 7. जीओ कम्पनी का किपैड मोबाईल-1, 8. वीवो कम्पनी का असमानी रंग का मोबाईल-1 9. वीवो कम्पनी का भूरा रंग का मोंबाईल-1, 10 ओ०पो० कम्पनी का सिल्बर रंग का मोबाईल-1, 11. आकाश ज्वेलर का बैग 1, 12 टाईल्स कटर मशीन 1 13. हाईलोजन-1, 14 चाँदी का पायल-2 जोड़, 15 सोना जैसा टोपस 1 जोडा 16. सोना जैसा झुमका 1 जोड़ 17. अंगुठी सोना जैसा-4 18. चाँदी का बिछीया-5 19. सोना जैसा नथीया 1, 20. एक सोना जैसा मंगटीका-1 21. पितल का अगुंठी-1 बरामद किया गया। जिसमे सोनु पासवान पिता सुरेश पासवान सा० खान रोड़ खिरगॉव थाना बड़ा बाजार जिला हजारीबाग के रहने वाला है। छापेमारी में मुख्य रूप से बड़ाबाजार थाना पुलिस बल शामिल थे।
0 Response to "हज़ारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता बड़ाबाजार पुलिस ने दो दिनों के अंदर चिंताय आरोपी को दबोचा"
एक टिप्पणी भेजें