-->
ग्रामीण एकता मंच के अध्यक्ष 29 को अन्न जल त्याग कर करेंगे सत्याग्रह

ग्रामीण एकता मंच के अध्यक्ष 29 को अन्न जल त्याग कर करेंगे सत्याग्रह

रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद : ग्रामीण एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह उर्फ बबलू सिंह आगामी 29 सितंबर को जन समस्याओं के संबंध में विभिन्न मुद्दों के खिलाफ दो नंबर स्थित महारानी स्थान पर 24 घंटे अन्न जल त्याग कर सत्याग्रह करेंगे। इस आशय की जानकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह ने उपायुक्त को ज्ञापन के माध्यम से दी है। ज्ञापन में विभिन्न चार मुद्दे उठाए गए हैं जिसमें आउटसोर्सिंग कंपनी और बीसीसीएल के द्वारा 12500 वृक्षों की अवैध कटाई, डीजीएमएस के गाइड लाइन के अनुसार रियायशी इलाके के 300 फीट के बाद उत्खनन के नियम का उल्लंघन कर आउटसोर्सिंग द्वारा कार्य करने एवं सरकारी विद्यालय के बगल में उत्खनन करने, बीसीसीएल के द्वारा गोपाली चेक नंबर दो के रियायशी इलाके के बीचो-बीच कोयला डिपो बना देने, उक्त आउटसोर्सिंग कंपनी एस.एन आर.एस.आई वी.एस.आई ( जे वी) एवं बीसीसीएल के पी बी एरिया नंबर 7 के अधिकारियों द्वारा लगभग 150 वर्ष पूर्व स्थापित महारानी स्थान को हटाने की हो रही साजिश को अविलंब रोकने की मांग की गई है। इनके कारनामे से हिंदू धर्म से जुड़े लोग काफी विचलित है तथा हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले सैकड़ो महिला एवं पुरुष महारानी स्थान को बचाने में लगे हुए हैं।

0 Response to "ग्रामीण एकता मंच के अध्यक्ष 29 को अन्न जल त्याग कर करेंगे सत्याग्रह"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4