रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद में पूर्व एसडीएम उदय रजक का विदाई समारोह का हुआआयोजन
सोमवार, 23 सितंबर 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद: सोमवार को धनबाद के पूर्व एस डी एम सह उपाध्यक्ष भारतीय रेडक्रास समिति धनबाद उदय रजक का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व एसडीएम उदय रजक को समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शॉल ओढ़ाकर व माला पहना कर सम्मानित किया।भारतीय रेडक्रास समिति धनबाद कार्यालय में रेडक्रास समिति धनबाद के कार्यकारिणी अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सिंह, भारतीय रेडक्रास समिति एवं उपाध्यक्ष एडवोकेट धनेश्वर महतो, कुमार मधुरेन्द्र सिंह कार्यकारिणी सदस्य सह सलाहकार कार्यकारिणी अध्यक्ष, नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य डाक्टर जिम्मी अभिषेक, कोषाध्यक्ष श्वेताम्बरा पाठक,वाहन नोडल पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार,अनिल कुमार भगत एवं वाईस पैटॄन एडवोकेट विजेन्द्र कुमार, लीला मांजी आजीवन सदस्य, विधोतमा बंसल, रोहित कुमार भारती लक्ष्मी नारायण एवं अन्य विदाई समारोह में शामिल हुए।
0 Response to "रेड क्रॉस सोसाइटी धनबाद में पूर्व एसडीएम उदय रजक का विदाई समारोह का हुआआयोजन"
एक टिप्पणी भेजें