-->
अज्ञात लोगों ने खड़ी पिकअप  वाहन को जला दिया, मामला थाना पहुंचा।

अज्ञात लोगों ने खड़ी पिकअप वाहन को जला दिया, मामला थाना पहुंचा।

भानुमित्र संवाददाता।

बड़कागांव थाना क्षेत्र के चंदौल पंचायत स्थित महुगाईखुर्द निवासी चालक गणेश प्रजापति के दरवाजे पर खड़ी बोलेरो पिकअप  वाहन नंबर जेएच05एइ -6482 को बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा आग लगा दिया गया। उक्त बोलेरो होरम गांव निवासी राजेश महतो का है जिसमें गणेश प्रजापति चालक है । प्रतिदिन वाहन चलाकर अपने दरवाजा में लाकर खड़ा करता था। घटना का सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने घटनास्थल पर पहुंचकर  जानकारी ली। इस संबंध में चालक गणेश प्रजापति द्वारा आपसी रंजीस के कारण ही अपने गांव के कुछ लोगों पर शक जाहिर करते हुए बड़कागांव थाना में आवेदन देते हुए पुलिस से जांच पड़ताल कर कार्रवाई करने की मांग की है।

0 Response to "अज्ञात लोगों ने खड़ी पिकअप वाहन को जला दिया, मामला थाना पहुंचा।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4