विधायक की जनता दरबार में दर्जनों आवेदन जमा, कई का हुआ समाधान।
मंगलवार, 24 सितंबर 2024
Comment
भानुमित्र संवाददाता।
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद किस साप्ताहिक जनता दरबार मंगलवार को भी जारी रहा । विधायक अंबा प्रसाद में उपस्थित होकर दर्जनों फरियादियों का फरियाद सुनी एवं समस्याओं को समाधान करने का प्रयास किया। इस दौरान दर्जनों आवेदन जमा हुए जिसमें कई आवेदन का समाधान तुरंत कर दिया गया। विधायक अंबा प्रसाद ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के पांच महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण के लिए प्रपोजल तैयार किया गया है। जिसमें केरेडारी प्रखंड के ग्राम फुलझड़ से डमारू तक 4:250 किलोमीटर, तिलैया से हुंडरू तक पौने 3 किलोमीटर तक, बड़का गांव प्रखंड में चिरुडीह से हेसाबार तक 4:500 किलोमीटर, फटरिया पानी से कोती तक 2:200 किलोमीटर, कोसी से सेहदा तक 5:450 किलोमीटर तक, पत्थर कुदुवा से सिमराजरा तक 5:300 किलोमीटर सड़क निर्माण कराया जाएगा।मौके पर उपस्थित बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, 20 सूत्री अध्यक्ष हाजी तबस्सुम,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, आसित चक्रवर्ती, मोहम्मद जमाल खान, शमशेर आलम, कांग्रेस युवा प्रखंड अध्यक्ष आनंद कुमार, जगत नंदन प्रसाद गुप्ता, के अलावा कई लोग उपस्थित थे।
0 Response to "विधायक की जनता दरबार में दर्जनों आवेदन जमा, कई का हुआ समाधान।"
एक टिप्पणी भेजें