-->
चालकुश से बरकट्ठा, इचाक होते हुए हजारीबाग शहर तक रेलवे लाइन निर्माण की जरुरत:— अनूप भाई।

चालकुश से बरकट्ठा, इचाक होते हुए हजारीबाग शहर तक रेलवे लाइन निर्माण की जरुरत:— अनूप भाई।

भानुमित्र संवाददाता।

हज़ारीबाग बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के बरकट्ठा प्रखंड  ग्राम  बूचई में भाजपा नेता अनूप भाई  ने जनसंपर्क अभियान चलाया  जिसमें ग्राम बुचई में विकास यादव के अगुवाई में सभा का आयोजन किया गया जिससे सभा में जोरदार तरीके से भाजपा नेता अनूप भाई को फूल माला पहनकर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से जोरदार  स्वागत किया गया एवं सभा का आयोजन किया गया जिस 
सभा को भाजपा नेता अनूप भाई ने संबोधित करते हुए कहा  कि आज तक के सही मायने में बरकट्ठा का विकास नहीं हुआ है बरकट्ठा विधानसभा में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी की है और दूसरा बरकट्ठा में अच्छा शिक्षा व्यवस्था नहीं है जिसके लिए छात्रों को हजारीबाग समेत दूसरे जिलों में जाकर पढ़ाई करना पड़ता है आने-जाने में भी आज सुविधा होती है इसलिए  मेरा मांग होगा  चालकुशा से बरकट्ठा ,इचाक होते हुए हजारीबाग तक रेलवे लाइन का निर्माण किया आवश्यकता है जिससे छात्रों को आने-जाने में सुविधा कम खर्चे में होगा और बरकट्ठा में रोजगार सृजन होगा यह काम मैं जनप्रतिनिधि बनकर आता हूं तो करवाने के लिए वचनबद्ध हु । भाजपा नेता अनूप भाई ने हर घर एक पौधा अभियान के तहत ग्रामीणों के बीच में फलदार एवं औषधि पौधे का वितरण किया अरुण या संदेश दिया कि पर कथा में जब शुद्ध पर्यावरण होगा तभी बरकट्ठा के लोग स्वस्थ रहेंगे और तभी बरकट्ठा का तरक्की संभव   जिस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रयाग यादव ,अनिल यादव, उमेश यादव ,रामचंद्र ठाकुर, शहनाज अंसारी , मेधन राणा, प्रदीप यादव, रेणु देवी, रजनी देवी, कुमकुम देवी, सीमा देवी, आरती देवी समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए

0 Response to "चालकुश से बरकट्ठा, इचाक होते हुए हजारीबाग शहर तक रेलवे लाइन निर्माण की जरुरत:— अनूप भाई।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4