धनबाद पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों में जन शिकायत समाधान का आयोजन
मंगलवार, 10 सितंबर 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद : झारखण्ड में बेहतर पुलिसिंग को लेकर मुख्यमंत्री और डीजीपी के आदेशानुसार पुरे राज्य के साथ साथ धनबाद जिला प्रशासन की ओर से जिले में पांच जगहों पर जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की शुरुआत की गयी हैं।
1.धनबाद जिले के विधि व्यवस्था के अंतर्गत सभी थाना–अभय सुन्दरी बालिका उच्च विधालय हीरापुर में।2.बाघमारा पुलिस अनुमंडल के अन्तर्गत सभी थाना- राजस्थानी धर्मशाला राजगंज रोड पचगढी बजार कतरास।3.सिंदरी पुलिस अनुमंडल के अंतर्गत सभी थाना- टाटा आडिटोरियम जोरापोखर।4.निरसा पुलिस अनुमंडल के अन्तर्गत सभी थाना- पालीटेक्निक कालेज निरसा ।5. पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 1 एवं 2 के अंतर्गत सभी थाना- अल इक़रा कॉलेज बरियो टुंडी रोड गोविंदपुर शिविर का आयोजन किया गया है।
सभी कैंप में स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में आवेदन लेकर पहुंचे । जिला पुलिस शिविर में मुख्य रूप से जमीन,आपसी विवाद , पारिवारिक एवं अराधीक मामलों को लेकर फरियादी पहुंचे।डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार ने मीडिया को बताया कि आज इस कैंप में कई मामलों का तत्काल निष्पादन करने की कोशिश की जा रही है जबकि मामले से संबंधित सभी विभाग के अधिकारी यहां मौजूद है और 8 थाना और 2 ओपी के प्रभारी इस कैंप में मौजूद है। ज्यादा से ज्यादा मामलों को तत्काल निष्पादन करने की कोशिश की जा रही है।अंचल अधिकारी शशिकांत सिनकर ने मीडिया को बताया की धनबाद अंचल के अंतर्गत सभी मामलों का आज मुख्यमंत्री के निर्देश पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया है और यहां पर त्वरित निष्पादन करने की कोशिश की जा रही है अगर किन्ही के मामला दो पक्षों में है और दोनों पक्ष यहां मौजूद है उन्हें आपसी सहमति के अनुसार से सुलह कराने की काफी प्रयास की जा रही है। जमीन से संबंधित मामले को लेकर मैं खुद निष्पादन करने की प्रक्रिया में हूं और वैसे मामले जो कोर्ट से संबंधित है उन्हें विशेष सलाह देकर जल्द से जल्द आपसी समझौता कर सुलह करने की आग्रह की जा रही है।
0 Response to "धनबाद पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों में जन शिकायत समाधान का आयोजन "
एक टिप्पणी भेजें