-->
जोगता क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रही है अवैध कोयले की कटाई ।

जोगता क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रही है अवैध कोयले की कटाई ।


धनबाद:बीजेकेएमएस के केंद्रीय संगठन सचिव रत्नेश कुमार ने झारखंड डीजीपी को पत्र लिखकर कहा 
 कि सूत्रों से लगातार जानकारी।मिली है की जोगता क्षेत्र में अवैध मुहाने बनाकार कोयले को निकाला जा रहा है, कि मुदीडीह कोलियरी, सिजुआ क्षेत्र-05 अंतर्गत कोयला माफियाओ के द्वारा मुदीडीह कोलियरी के कजरीबगान बस्ती में अवैध कोयला उत्खन्न किया जा रहा है , कि रात के अंधेरे में जे.सी.बी. मशीन द्वारा अवैध कोयला उत्खनन कार्य जोरों सोरों से सुरू है । कि कुछ दिन पूर्व से ही अवैध कोयला उत्खनन करने वाले तस्कर खुलेआम अवैध उत्खनन कार्य सुरू किया है की
बीसीसीएल और सीआईएसएफ की मिली भगत से अवैध उत्खनन किया जा रहा हुआ और जोगता के एक ईमानदार थाना प्रभारी की छवि धूमिल करने में लगे है कोयला तस्कर । डीजेपी महोदय से आग्रह करना चाहूंगा कि अपने स्तर से जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का कृपा करेंगे ताकि भ्रष्ट्राचार पर अंकुश लग सके ।

Related Posts

0 Response to "जोगता क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रही है अवैध कोयले की कटाई ।"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4