सिंदरी अस्पताल खुलवाने के लिए तारा देवी राज्यपाल से मिली
शनिवार, 28 सितंबर 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
बलियापुर: सिंदरी विधायक इन्द्रजीत महतो की पत्नी सह भाजपा नेत्री तारा देवी ने शुक्रवार को रांची में महामहिम राज्यपाल से मुलाकात कर धनबाद जिला अंतर्गत सिंदरी एफसीआई द्वारा संचालित 205 बेड का अस्पताल को सुचारू रूप से चालू करने का मांग की। इस दौरान राज्यपाल को पत्र दिया। जिसमें कहा कि सिंदरी एफसीआई द्वारा संचालित अस्पताल संचालित था। विगत कई वर्षो से बंद है। अस्पताल बंद रहने से आमजनों को काफी समस्याएं हो रही है। सिंदरी में बेहतर अस्पताल भी नहीं है। इलाज के लिए 25 से 30 किलोमीटर दूर धनबाद जाना पड़ता है। सिंदरी में लगभग 30 हजार से अधिक जनसंख्या निवास करती हैं। बंद पड़े अस्पताल को सुचारू रूप से चालू करने की मांग की। मौके पर पर्जन्य बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ स्मृति नागी, विधायक की पुत्री डॉ निशी महतो आदि मौजूद थे।
0 Response to "सिंदरी अस्पताल खुलवाने के लिए तारा देवी राज्यपाल से मिली"
एक टिप्पणी भेजें