आंखों में पट्टी बांधकर परीक्षा विभाग को वास्तविकता दिखाने का काम किया गया : एनएसयूआई
शनिवार, 28 सितंबर 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद:शनिवार को जिला इकाई ने आंख में पट्टी बांधकर परीक्षा विभाग को वास्तविकता दिखाने का काम किया ज्ञात हो की लगातार परीक्षा विभाग द्वारा बच्चों को परेशान किया जा रहा है कभी एडमिट कार्ड में ऐश्वर्या राय का फोटो डालकर तो कभी संबंधित विषय को छोड़कर किसी और विषय का प्रश्न पत्र देकर, इससे साफ जाहिर होता है कि परीक्षा विभाग के कर्मचारी आंख में पट्टी बांधकर कम कर रहे हैं जिससे इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत पढ़ने वाले छात्रों का रे ऑफ होप मारते जा रहा है।मौके पर रोहित पाठक, नितेश शर्मा, उत्तम कुमार, नवाजिश अफजल राज सिंह, मोहित मेहताब,सौरभ , सरफराज ,रोहित आदि शामिल थे।
0 Response to "आंखों में पट्टी बांधकर परीक्षा विभाग को वास्तविकता दिखाने का काम किया गया : एनएसयूआई"
एक टिप्पणी भेजें