चरही पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन।
गुरुवार, 5 सितंबर 2024
Comment
भानुमित्र संवाददाता।
चरही :- हजारीबाग जिले के छुट्टी प्रखंड कर ही पंचायत भवन सभागार में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी चूरचु,चरही मुखिया अंचलाधिकारी चूरचु,जिला परिषद सदस्य के द्वारा कार्यक्रम को दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई। झारखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रही माहत्वकांछी आपकी योजना आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कार्यक्रम पंचायत के लोगों के द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर कुल प्राप्त मामलों की संख्या 399, स्वीकृति 142, अस्वीकृति 0, लंबित मामलों की संख्या0 ,रहा । कार्यक्रम के मौके पर स्कूली बच्चों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित कांशी नाथ गुप्ता कृषि पदाधिकारी चूरचु, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चूरचु, कार्यालय पदाधिकारी ,JSLPS पदाधिकारी चूरचु ,आत्मा BTM नकुल कुमार,बीस सूत्री सदस्य , अमर सिंहा कर्मचारी चूरचु ,मुकेश कुमार, त्रिदेव कुमार प्रभारी BSS/BPO,असीम रंजन प्रखंड समन्वय लघु कुटीर, ज्ञानी साव नोडल पदाधिकारी चूरचु बीस सूत्री अध्यक्ष,आंगनबाड़ी सेविका/ साहिका प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित प्रखंड के कई पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग पदाधिकारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
0 Response to "चरही पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का किया गया आयोजन।"
एक टिप्पणी भेजें