-->
चरही यूपी मोड में तेज रफ्तार वाहन दुर्घटना का शिकार चालक बाल बाल बच्चे

चरही यूपी मोड में तेज रफ्तार वाहन दुर्घटना का शिकार चालक बाल बाल बच्चे

भानुमित्र संवाददाता।

हज़ारीबाग चरही घाटी में गुरुवार को सुबह करीब 9:30 बजे एक मिर्चा लदा पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ जा पलटी जिसे पिकअप वाहन चालक हुए घायल बताया जा रहा है कि बी आर 45 जी बी 1535 पिकअप वाहन गुरुवार हजारीबाग तरफ से करीब 9:30 बजे रामगढ़ की ओर जा रहे थे वहां की तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी साइड में जाकर पलटा जहां पर पिकअप में लादा समान सड़क पर बिखर गया और वही वाहन चालक गाड़ी में ही फंसे रह गए काफी मन सकट के बाद कर ही पुलिस द्वारा चालक को निकाल कर इलाज के लिए मांडू स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां पर ड्राइवर अभी सुरक्षित है।

0 Response to "चरही यूपी मोड में तेज रफ्तार वाहन दुर्घटना का शिकार चालक बाल बाल बच्चे"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4