सिंदरी के कुष्ठ कॉलोनी में प्रदीप मंडल ने लगाया मेडिकल कैंप व निशुल्क दवा वितरण सैकड़ों जरूरतमंदों को वितरित किया साड़ी, धोती व भोजन
गुरुवार, 19 सितंबर 2024
Comment
रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
धनबाद सिंदरी:गुरुवार को सिंदरी के सहरपुरा स्थित प्रेम नगर कुष्ठ कॉलोनी में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह जे पी हॉस्पिटल के चेयरमेन प्रदीप मंडल के निर्देश पर जे पी हॉस्पिटल की मेडिकल टीम ने स्वास्थ जांच शिविर लगाया।शिविर में जे पी हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम के द्वारा सैकड़ों जरूरतमंदो, बच्चों,महिलाओं एवं पुरुषों का बीपी, शुगर, डेंगू समेत अन्य जांच किया गया और वहीं मर्ज के अनुसार नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।साथ ही वहां उपस्थित प्रदीप मंडल ने कुष्ठ कॉलोनी और आस पास के क्षेत्रों में सैकड़ों जरूरतमंद महिलाए,पुरुषों को धोती, साड़ी का वितरण किया एवं सभी को भोजन कराया गया।धोती, साड़ी, भोजन, इलाज और नि:शुल्क दवा पाकर लोग काफी खुश थे। उपस्थित जानकी देवी ने कहा की प्रदीप मंडल हम गरीबों के मसीहा है जो यहां आकर हमेशा हम लोगों की सुध बुध लेते हैं और खुद संज्ञान ले कर हमारी मदद करते है। सिंदरी विधानसभा से हम सभी इनको इसबार वोट देकर भारी बहुमत से जिताएंगे।वहीं भवानी देवी के कहा हमलोगो को विधायक के रूप में प्रदीप मंडल चाहिए जो सालो भर हमारे सुख दुख में हर वक्त खड़े रहते है। गरीब कन्याओं का विवाह में मदद, मेधावी छात्र के शिक्षा के लिए मदद, किसी आपात स्थिति में मदद के लिए आगे रहते हैं। साथ ही सरकार से मिलने वाली विभिन्न सहायता योजना से अवगत कराते रहते है। प्रदीप मंडल ने कहा सामाजिक दायित्व के पिछले 20 वर्षों से सिंदरी क्षेत्र के वासियों के लिए निस्वार्थ सेवा करता आया हूं, साथ ही जेपी अस्पताल निर्धन जरूरतमंद लोगों के निशुल्क स्वास्थ्य सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहा है और रहेगा। मुझे सिंद्रीवाशियो का भारी समर्थन प्राप्त है अगर सिंदरी से मुझे टिकट मिलता है तो मेरी जीत निश्चित होगी और सिंदरी का कायाकल्प व लोगों का हक,अधिकार व स्वास्थ्यसेवा का दायरा बहुत विस्तृत होगा।
0 Response to "सिंदरी के कुष्ठ कॉलोनी में प्रदीप मंडल ने लगाया मेडिकल कैंप व निशुल्क दवा वितरण सैकड़ों जरूरतमंदों को वितरित किया साड़ी, धोती व भोजन"
एक टिप्पणी भेजें