जीव कैंसर से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर अरविंद की आर्थिक मदद करे एफसीआई वीएसएस एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन की अपील
गुरुवार, 19 सितंबर 2024
Comment
सिंदरी :एफसीआई वीएसएस एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन सभी वीएसएस कर्मियो तथा आम नागरिक से अपील करता है कि सरदार गुरुचरण सिंह के पुत्र अरविंद सिंह जीव कैंसर से पीड़ित हो गए हैं इनका इलाज टाटा मेमोरियल कैंसर हॉस्पिटल मुंबई में चल रहा है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि गुरु चरण सिंह साधारण परिवार से आते हैं। आर्थिक रूप से इतना सम्पन नहीं है कि वह अपने पुत्र का इलाज करवा सके। जैसा की सभी जानते हैं की कैंसर रोग का इलाज बहुत ही खर्चीला होता है। वह आम जनता से अपील कर रहे हैं कि उनके पुत्र के इलाज में अपने सामर्थ के अनुसार आर्थिक मदद करें जिससे कि अपने पुत्र का इलाज सही ढंग से करवा सके। गुरचरण सिंह का सिंदरी का पता है-L-609 उनका बैंक अकाउंट और बार कोड भी साथ में दिया जा रहा है वीएसएस कर्मी के साथ जनता से भी अपील
0 Response to "जीव कैंसर से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर अरविंद की आर्थिक मदद करे एफसीआई वीएसएस एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन की अपील"
एक टिप्पणी भेजें