-->
पंचायत भवन परिसर में झामुमो प्रखंड समिति की बैठक

पंचायत भवन परिसर में झामुमो प्रखंड समिति की बैठक

बरहेट:बरहेट प्रखंड अंतर्गत पुराना पंचायत भवन परिसर में झामुमो प्रखंड समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता संयोजक मंडली के मुख्य संयोजक सुनिराम हांसदा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय समिति सदस्य सह प्रखंड बीस सुत्री उपाध्यक्ष मुजिबुर रहमान ने कहा कि आगामी दिनांक 25/09/2024 दिन बुधवार को क्षेत्रीय विधायक सह माननीय मुख्यमंत्रीआदरनीय हेमंत सोरेन जी का वीर शहीद सिद्धो कान्हू की पावन धरती भोगनाडीह में आगमन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल हेतू सभी पंचायत के सम्मानित कार्यकर्ताओ को व्यापक स्तर से सुदुर व्रती गांव-टोले मोहल्ले में माईकिंग के जरिए प्रचार-प्रसार करेंगे। प्रखंड बीस सुत्रीअध्यक्ष राजाराम मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी पंचायत के सम्मानित कार्यकर्ता‎गण तन-मन से तैयारी में लग जाए। कयोंकि इस बार माननीय मुख्यमंत्रीआदरनीय हेमंत सोरेन जी का कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है। बैठक को प्रखंड प्रमुख बर्नार्ड मरांडी,बुद्धिजीवी जिलाध्यक्ष छवि हेमब्रम,सचिव आफाजुददीन अंसारी,जिप सदस्य जेठा मुर्मू,अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मजीद, युवा प्रखंड अध्यक्ष समदा सोरेन,मोहम्मद अली,लुखीराम हेमब्रम ने भी संबोधित किया। बैठक में प्रखंड अंतर्गत पंचायत लबरी एवं सिमलढाब के दर्जनों भाजपा के कार्यकर्ताओ ने माननीय मुख्यमंत्रीआदरनीय हेमंत सोरेन के कार्य से प्रेरित होकर झामुमो का दामन थामा सभी ने प्रखंड प्रमुख बर्नार्ड मरांडी ओर अब्दुल मजीद के नेतृत्व में पार्टी में योगदान किया।सभी को झामुमो के पदाधिकारियों द्वारा पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।मौके पर पुसा टुडू,जिकीर मोमिन,चार्लेस सोरेन जिकीर मोमिन,फखरुद्दीन अंसारी,सुनिल सोरेन,युवा प्रखंड सचिव नुर हुसैन अंसारी,मुखिया देव सोरेन,बललू हांसदा,देवीलाल तुरी,शाम हेमब्रम,मरांग हेमब्रम,शकील काजी,इफ्तेखार आलम,कौशर अंसारी,रफीक आलम,कबातुल्लाह अंसारी महिला नेत्री बेला किस्कू,सेलिना मरांडी,सुनिता टुडू,पार्वती हांसदा, सुनिल किस्कू सहित सभी पंचायत के सम्मानित कार्यकर्ता‎गण मौजूद थेl

0 Response to "पंचायत भवन परिसर में झामुमो प्रखंड समिति की बैठक"

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4