-->
धनबाद पूर्व मध्य रेल ने  स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा थीम : स्वभाव-स्वच्छता, संस्कार-स्वच्छता अभियान चलाया

धनबाद पूर्व मध्य रेल ने स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा थीम : स्वभाव-स्वच्छता, संस्कार-स्वच्छता अभियान चलाया


रवि फिलिप्स (ब्यूरो चीफ धनबाद) भानुमित्र न्यूज़🖋️
 धनबाद :दिनांक 21/09/2024, को, स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित “ स्वच्छता पखवाड़ा( दिनांक 17/09/2024 से दिनांक 02/10/2024 ) के पांचवे दिन, धनबाद मंडल के विभिन्न डिपो एवं रेलवे परिसरों में “ एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया | इस अभियान के तहत कोचिंग डिपो अधिकारी, प्रनोय जॉय तिर्की की अगुवाई में , रेल कर्मचारियों ने धनबाद कोचिंग डेपो में बृहद स्तर पर करीब 250-300 पौधे लगाये गए | इस मौके पर प्रणय जॉय तिर्की, अभय मेहता, संजीव कुमार पाण्डेय, आर. एन. झा, विक्की राज आदि मौजूद थे | साथ ही साथ गोमोह , पारसनाथ, बरकाकाना, डाल्टनगंज, कोडरमा, गढ़वा रोड इत्यादि रेलवे डिपो एवं रेल परिसरों में रेल कर्मचारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया | गौरतलब है कि “ एक पेड़ माँ के नाम” अभियान लोगों भारत सरकार द्वारा चलाया गया वृक्षारोपण अभियान है, जिसके तहत लोगों को अपनी माताओं के नाम पर पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया जाता है, जिससे हम अपनी माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त कर सकते हैं और पर्यावरण की सुरक्षा में योगदान दे सकते हैं। इस कार्यक्रम से सम्बद्ध कुछ तस्वीर निम्नवत हैं |

0 Response to "धनबाद पूर्व मध्य रेल ने स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छता ही सेवा थीम : स्वभाव-स्वच्छता, संस्कार-स्वच्छता अभियान चलाया "

Ads 1

TOP CONTENT

ADS 3

ADS 4